बोरिंग टेक्नीशियन को किया गया निलम्बित,,,
बहराइच 15 सितम्बर। जनपद के विकास खण्ड महसी अन्तर्गत लघु सिंचाई विभाग में बोरिंग टेक्नीशियन राम सूरत सिंह द्वारा विभाग की संचालित योजना में कृषकों से सरकारी योजना का लाभ देने के लिए धनराशि (घूस लेने) सम्बन्धित सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा कड़ा संज्ञान लिया गया है।
विजय कुमार द्वारा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मद्देनज़र अधि.अभि. लघु सिंचाई खण्ड गोण्डा विजय कुमार द्वारा तत्काल प्रभाव से बोरिंग टेक्नीशियन श्री सिंह को निलम्बित कर दिया गया है। अधि.अभि. द्वारा जारी आदेश के अनुसार निलम्बन अवधि में निलम्बित बोरिंग टेक्नीशियन राम सूरत सिंह सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई, बहराइच के कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे। प्रकरण की जांच हेतु बलारामपुर के सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई अनिरूद्ध कुमार यादव को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
Timeindianews11
Report Naseem Khan.......
Good work
जवाब देंहटाएं