बहराइच विद्युत समाधान सप्ताह 12 सितम्बर से 19 सितम्बर

timeindianews11
बहराइच उपकेंद्र नेवादा मोड़ 12 सितंबर से 19 सितंबर तक चलाया जा रहा विद्युत समाधान दिवस मध्यांचल विद्युत वितरण चला रहा विद्युत समाधान दिवस बहराइच के सभी बिजली पावर हाउस में चल रहा समाधान दिवस बलवा पुर में चल रहा समाधान दिवस आम जनता पहुंच रही अपनी समस्याओं को लेकर सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम को 8:00 बजे तक चलाया जा रहा समाधान दिवस मुख्य रुप से समाधान दिवस पर जनता की समस्याओ का किया जा रहा समाधान 1-- बिजली बिल संबंधित शिकायतों का निस्तारण 2-- नए कनेक्शन या मीटर लगवाने का निवेदन 3-- लोड बढ़वाने या अन्य ऐसे कार कार्यों का किया जा रहा है समाधान अवर अभियंता आलोक कुमार टी०जी० दीपक कुमार निगम s.s.o विनय कुमार वर्मा, गोपाल पाल,रामइकबाल ,सूरजपाल लाइनमैन

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.