बहराइच: नई दिल्ली में सीडीओ, ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी हुए सम्मानित


टाइम इंडिया न्यूज 11 यूपी बहराइच 

बहराइच 15 सितम्बर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में देश की राजधानी नई दिल्ली में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, ग्राम विकास अधिकारी सुशील सिंह एवं ग्राम प्रधान पार्वती देवी को पर्यटन विभाग द्वारा माननीय मंत्री सत्यपाल जी महराज के हांथों से विकास खण्ड मिहींपुरवा की ग्राम पंचायत “कारीकोट” को प्रतिष्ठित 2025 आईसीआरटी इन्टरनेशनल सेन्टर फार रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म के अंतर्गत इण्डियन सबकान्टिनेंट रिस्पान्सिबल टूरिज़्म अवार्ड्स में ‘‘पीस अंडरस्टैंडिंग एण्ड इन्क्लुसिविटी’’ (शांति समझ और समावेशिता) श्रेणी के अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया जो देश के साथ उत्तर प्रदेश व जनपद बहराइच के लिय गौरव की बात हैं यह सम्मान इस बात का भी प्रमाण है कि जब समुदाय नेतृत्व करता है और पर्यटन साधन बनता है, तब गाँव न केवल बदलते हैं बल्कि अंतरराष्ट्रीय पहचान भी हासिल करते हैं।
ग्राम पंचायत कारीकोट, जो नेपाल सीमा और कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के समीप स्थित है, ने सामुदायिक नेतृत्व के माध्यम से पर्यटन को शांति, सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक विविधता और पर्यावरणीय संतुलन का साधन बनाया है। इससे ग्राम पंचायत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने के साथ ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जो हमारे लिय गौरव का विषय हैं। यहाँ थारू समुदाय, हिन्दू, सिख और मुस्लिम परिवार मिलकर ग्रामीण पर्यटन को समावेशी और सतत रूप दे रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण पर्यटन को प्रदेश की नई पहचान बनाया जाए। सरकार का मानना है कि गाँव केवल कृषि और परंपराओं के केंद्र नहीं, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर, प्राकृतिक सौंदर्य और सामाजिक समरसता के जीवंत प्रतीक हैं। इसी सोच के साथ चरणबद्ध तरीके से चलाए जा रहे ग्रामीण पर्यटन अभियान के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न गाँवों को “आकर्षण के नए केंद्र” के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहाँ पर्यटक न केवल प्रकृति और परंपराओं से जुड़ सकें बल्कि स्थानीय युवाओं और महिलाओं को भी रोजगार और आजीविका के अवसर प्राप्त हों।


रिपोर्टर:नसीम खान

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.