बहराइच:नर्सिंग कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा दिये गये प्रार्थना-पत्र की जांच हेतु डीएम ने गठित की जांच समिति
बहराइच 13 सितम्बर। महाराजा सुहेलदेव स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बहराइच बी.एस.सी. नर्सिंग कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या द्वारा विद्यार्थियों के मानसिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक शोषण की शिकायत से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा 04 सदस्यीय अधिकारियों की जांच समिति का गठन करते हुए 07 दिवस में जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच समिति में नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी, सदर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार गौतम व जिला विद्यालय निरीक्षक को सदस्य नामित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं