बहराइच जिले के तमाचपुर में आयोजित चौपाल में प्रदेश सरकार की राजमंत्री ग्राम्य विकास शामिल होने के लिए पहुंची।

 


Time india news 11 UP....

बहराइच जिले के तमाचपुर में आयोजित चौपाल में प्रदेश सरकार की राजमंत्री ग्राम्य विकास शामिल होने के लिए पहुंची। चौपाल के बाद राज्यमंत्री ने एंटी रेबीज का दूसरा डोज लगवाया जिले के तमाचपुर में शुक्रवार को मुख्य अतिथि ग्राम विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम पहुंची। उन्होंने आयोजित चौपाल में कहा कि भाजपा सरकार आपके द्वार आपके साथ खड़े रहने पर प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार अपने अंत्योदय लक्ष्य के साथ प्रगतिशील है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, खण्ड विकास अधिकारी तजवापुर अजय प्रताप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी तजवापुर अखिलेश कुमार वर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत  तजवापुर रामकुमार, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी,राजकमल, जगदीश, आनन्द जायसवाल, दीप चंद यादव, इंद्र पाल, सोहन लाल, अखिलेश कुमार यादव, रोहित कुमार मौर्य, पाटेश्वर प्रताप सिंह, मनीष अवस्थी, पवन कुमार, राम नरायन कुशवाहा,    सहित सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित ग्रामीण उपस्थित रहें,,,,,,,

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.