जनपद बहराइच की सभी तहसीलों में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस नानपारा में एसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई

 





Time india news 11 UP....

बहराइच 05 अगस्त। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में जिले की सभी तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों द्वारा आये हुए फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए।
तहसील नानपारा में पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय व पीडी डीआरडीए राज कुमार के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई की। यहां पर प्राप्त हुए 90 प्रार्थना-पत्रों में 03 का निस्तारण मौके पर किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसमस्याओं के निस्तारण की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निस्तारण में इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाय कि निस्तारण की कार्यवाही से फरियादी भी संतुष्ट दिखे। इस अवसर पर अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व सीडीपीओ भी मौजूद रहे। इसी प्रकार तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 23 में 03, कैसरगंज में प्राप्त 112 में 13, पयागपुर में 125 में 06, सदर में 51 में 03 तथा तहसील महसी में प्राप्त 22 में 01 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।

By...Naseem khan

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.