बहराइच तालाब आवंटन के लिए 18 अगस्त को तहसील महसी में आयोजित होगा शिविर

 


Time india news 11 UP... 

बहराइच 25 जुलाई। उप जिलाधिकारी महसी ने बताया कि मछुवा समुदाय व अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों के मध्य नीलामी पद्धति से तालाबों का 10 वर्ष के लिए पट्टा किये जाने हेतु 18 अगस्त 2023 को मध्यान्ह 12ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे से तहसील सभाकक्ष महसी में शिविर का आयोजन किया गया है। एसडीएम ने बताया कि नायब तहसीलदार महसी नीलामी अधिकारी होंगे। नीलामी स्वीकृत/अस्वीकृत करने का अधिकार उप जिलाधिकारी महसी को होगा। नीलामी हेतु इच्छुक व्यक्ति तहसील महसी स्थित रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में आर.के. तजवापुर राममूर्ति से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उप जिलाधिकारी महसी ने बताया कि तहसील अन्तर्गत ग्राम मुसल्लमपुर में गाटा सं. 793 मिस. क्षेत्र 0.6160 हे. व गा.सं. 1214 क्षेत्र 0.1660 हे., हेमरिया में गा.सं. 111 क्षेत्र 2.4520 हे., जोतचांदपारा में गा.सं. 457ख क्षेत्र 0.9530 हे., गोविन्दपुर में गा.सं. 493ख क्षेत्र 0.7180 हे. व गा.सं. 494 क्षेत्र 0.2390 हे., बेल्हौरा में गा.सं. 5 क्षेत्र 1.0630 हे. व गा.सं. 518 क्षेत्र 0.4820 हे., टेण्डा सिस्टीपुर में गा.सं. 100/425 क्षेत्र 0.2310, कोदही में गा.सं. 556ख क्षेत्र 0.5060 हे., विलासपुर में गा.सं. 17 मिस. क्षेत्र 3.0240 हे. तथा गनियापुर में गा.सं. 792/1 क्षेत्र 4.0270 क्षेत्रफल के तालाब/पोखर का नीलामी पद्धति से दस वर्षीय पट्टा किया जायेगा।

By...Naseem khan


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.