बहराइच वर्चुअल ‘पढाई पाठशाला’ 26 जुलाई को विषय, विशेषज्ञों द्वारा दी जायेगी जानकारी

 

Time india news 11 UP...

बहराइच 25 जुलाई। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि पोषण 2.0 एवं सक्षम आंगनबाड़ी कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘पोषण भी पढाई भी’ योजना के अन्तर्गत ऑगनबाड़ी केन्द्रों को शिक्षा के केन्द्र के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से ‘पढाई पाठशाला’ आयोजन किये जाने का शासन द्वारा निर्णय लिया गया है। माह जुलाई, 2023 के ‘पढाई पाठशाला’ का आयोजन मा० कैबिनेट मंत्री जी की अध्यक्षता में 26 जुलाई 2023 को अपरान्ह 12 बजे से अपरान्ह 02 बजे के मध्य एन.आई.सी. के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग द्वारा किया जायेगा।
कार्यक्रम की मुख्य थीम आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध शिक्षा सम्बन्धी संसाधनों का समुचित उपयोग है। पढ़ाई पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा इस सम्बंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की जायेगी तथा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लाभार्थियों व अन्य द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधान भी किया जायेगा। कार्यक्रम का लाइव बेवकास्ट भी किया जायेगा। जिसका वेब लिंक बेवकास्ट डाट जीओवी डाट इन/यूपी/आईसीडीएस है। लिंक के माध्यम से कोई भी लाभार्थी एवं आम जन-मानस कार्यक्रम से सीधे जुड़ सकते है।

By...Naseem khan

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.