बहराइच फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 10 अगस्त से 25 अगस्त तक....
Time india news 11 UP...
बहराइच 03 अगस्त। फाइलेरिया उन्मूलन हेतु 10 से 28 अगस्त 2023 तक संचालित होने वाले फाइलेरिया मुक्त अभियान के सफल संचालन के उद्देश्य से बुधवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अभियान के अन्तर्गत सभी लक्षित वर्ग को फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए समय से सभी तैयारी पूर्ण कर ली जाय। अभियान से सम्बन्धित विभाग आईसीडीएस, शिक्षा, पंचायती राज, खाद एवं रसद, नगर विकास, अल्पसंख्यक कल्याण आदि विभाग स्वास्थ्य विभाग के साथ बेहतर ताल-मेल एवं समन्वय के साथ लछित शत प्रतिशत व्यक्तियों को फाइलेरिया की दवा खिलाने में हर संभव सहयोग प्रदान करेगें।
बैठक के दौरान सीएमओ डॉ एस.के. सिंह ने बताया गया कि प्रदेश के फाइलेरिया प्रभावित 51 जनपदों में जनपद बहराइच भी है। फाइलेरिया एक परिजीवी जन्य संक्रामक बीमारी है जो धागे जैसे कृमियों से होती है। फाइलेरिया क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फेलता है। संक्रमित मच्छर के काटने से 10 से 15 वर्षो के पश्चात् यह हाथ, पैर, स्तन व अण्डकोश के सूजन (हाईड्रोसील), पेशाब में सफेद रंग का श्राव(काईल्यूरिया) लम्बे समय से सूखी खासी आना (ट्रोपिकल स्नाफिलिया) आदि के रूप में दिखायी देता है। यह फाइलेरिया एक लाईलाज बीमारी है। इस बीमारी से बचाव के लिए फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन ही एक मात्र उपाय है।
उन्होंने बताया कि जनपद में 4348546 लोगों को दवा खिलाने के लिए 3479 टीमे बनायी गयी है। अभियान के सुपरविजन के लिए 580 सुपरवाइजर नामित किये गये है। जनपद बहराइच में डीईसी व अल्वेन्डाजाल दवा खिलायी जानी है। अभियान के दौरान 10 अगस्त 28 अगस्त 2023 तक टीमे घर-घर जाकर दवा खिलाएंगी। इसके अलावा बूथ की भी व्यवस्था की गयी है। 02 वर्ष से कम आयु के बच्चों को डीईसी नही दी जायेगी। गर्भवती महिलाओं और गम्भीर रोगो से पीड़ित व्यक्तियों को फाइलेरिया की दवा नहीं खाना है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, सीएमएस डॉ. ओ.पी. चौधरी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं