बहराइच कलयुग बेटे ने अपनी मां को मार डाला बेटा ही बना अपनी मां का.हत्यारा उतारा मौत के घाट
Timeindianews11....यह मामला है थाना रामगांव क्षेत्र के चौबेपुरवा दा. सरायमेहराबाद का है जहाँ 29/9/2022 को अपने लडके रामू को दुर्गा पूजा मन्दिर पर बुलाने गई थी आते समय रामू ने अपनी मां को.,,, मार कर एक जगह कूड़े मे गाड दिया,,,,,
शुबह जब दूसरे लडके ने अपनी मां को नहीं पाया तो ढूंढने लगा दूसरे भाई को शक हुआ कि मां से जमीन बेचने के लिए कुछ रामू दबाव बनाया करता था ,,,,,
ऐसे औलाद को भगवान ना पैदा करे जो.अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया कहते है कि मां के पैर के नीचे जन्नत होती हैं जो आज यह दरिंदे अपनी जन्नत को ही दफन कर दिया,,,,,
किस उम्मीद से एक मां अपने बेटे को नौ महीने पेट में रखा जन्म दिया और ठंडी हो या गर्मी मे अपने सीने से लगा कर रखा और मां के खून से बना दूध को पिलाया आज वहीं औलाद अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया धिक्कार है ऐसे औलाद,,,अपनी मां को मारकर के कूड़े में फेंक दिया
By....Naseem khan
Please Visit On Our YouTube Channel Also
कोई टिप्पणी नहीं