लापरवाह चिकित्साधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु डीएम ने शासन को लिखा पत्र
Timeindianews11,,,,बहराइच 30 सितम्बर। जनपद में अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यरत चिकित्सकों एवं अन्य कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुये शासन की मंशा के अनुरूप जन सामान्य को अनुमन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर नामित किये गये अधिकारियों द्वारा एक साथ जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या जिलाधिकारी को प्रस्तुत की गई।नामित अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करायी गयी औचक निरीक्षण आख्या डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा इस निर्देश के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराई गई है कि निरीक्षण आख्या का परीक्षण कर अनुपस्थित/बिना किसी कारण के लगातार अनुपस्थित चल रहे चिकित्सकों/कार्मिकों का वेतन बाधित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही का समुचित प्रस्ताव अविलम्ब उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें, अन्यथा की दशा में अधीनस्थों पर शिथिल नियंत्रण हेतु प्रतिकूल संज्ञान लेते हुये कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं