बहराइच के. विकास खण्ड तेजवापुर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरपतहा मे बनी पानी की टंंकी से नहीं मिल रहा है ग्रामीणों को पानी,,,,,
बहराइच । शुद्ध पेयजल ग्रामीण क्षेत्रों में मुहैया करवाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से पाइप पेयजल योजना , घर - घर नल योजना आदि का संचालन किया जा रहा है । इसके लिए सरकार की ओर से करोड़ों का बजट खर्च किया जा रहा है , लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से
शासन की मंशा परवान नहीं चढ़ पा रही है । ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों की लागत से बनाई गईं पानी की टंकियां सफेद हाथी साबित हो रही हैं । किसी ग्राम पंचायत में पाइप लीकेज है तो ग्रामीणों को मजबूरन आर्सेनिक युक्त पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है और शासन की ओर से खर्च किया जा रहा करोड़ों का बजट बेकार साबित हो रहा है । इस लापरवाही से ग्रामीणों में रोष है । ग्रामीणों का कहना है , कि तेजवापुर ब्लॉक क्षेत्र के भूजल की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है । इसे बावजूद इसके जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं l
Village and post chaukhadiya vikash kuand tejwapur ka bhi yahi haal hai
जवाब देंहटाएं