बहराइच जनपद में खुले में बिकता हैं पेट्रोल ,,,,, ऐसे में रहता है खतरा,,,,रामगांव. बहराइच

पेट्रोल को लोग परचून की.दुकानों में भी रखकर बेच रहे है जरा सा भी डर नहीं,,,,,,


120/रुपये लीटर बेचा जाता हैं देहातों मे। पेट्रोल ऐसा लगता हैं कि पेट्रोल बेचने वालों को किसी का भी डर नहीं,,,,,


पुलिस का ही डर होता हैं लोगों को तो वह राम भरोसे है उनको दिखाई नहीं देता है कि क्या होता हैं क्षेत्र में पेट्रोल से आग लगने से कितना नुकसान व हानि हो सकती हैं ,,,,,


खुली लूट कर रहे है पेट्रोल बिक्रेता. सरकार बोतल में पेट्रोल लेना बन्द कर रखा है मगर यहां तो खुलेआम मगर यहां तो परचून की ढाबलियो पर बेचा जा रहा है पेट्रोल,,,,,


अभी जल्द ही रामगांव थाना क्षेत्र के फत्तेपुर मे ईदगाह के.बगल परचून की दुकान में पेट्रोल से आग लगी थी फिर भी दूबारा फिर चालू कर दिया पेट्रोल बेचना और.महंगे दामों में बेचा जाता हैं पेट्रोल,,,,,


अब देखना है कि क्या करती हैं क्षेत्रीय पुलिस पेट्रोल बढ चढ कर बिक्री होती हैं या अंकुश भी लगता है,,,,,

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.