बहराइच:आईजी अमित पाठक ने बहराइच का भ्रमण कियाआगामी त्योहारों के लिए पीस कमेटी की बैठक में हरदी थाना शामिल हुए

 


टाइम इंडिया न्यूज 11 यूपी बहराइच 

आज दिनांक 17.09.2025 को पुलिस
पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र, अमित पाठक ने जनपद बहराइच का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ थाना हरदी परिसर में आगामी नवरात्रि और दुर्गा पूजा त्योहारों के मद्देनजर आयोजित पीस कमेटी बैठक में भाग लिया महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र, अमित पाठक द्वारा जनपद बहराइच का भ्रमण किया गया । इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र , जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ थाना हरदी परिसर में आगामी त्यौहारों शारदीय नवरात्रि व दुर्गा पूजा के दृष्टिगत आयोजित पीस कमेटी बैठक में सम्मिलित हुए ।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी महसी, क्षेत्राधिकारी महसी तथा थानाध्यक्ष हरदी आलोक सिंह व पुलिस के अधिकारी, विभिन्न धर्म समुदायों के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि व शांति समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।  पुलिस महानिरीक्षक  द्वारा बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों से शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की गयी तथा बताया कि नवरात्रि और दुर्गा पूजा जैसे धार्मिक आयोजनों के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है ।  बैठक में जनसमस्याओं पर चर्चा कर उनका समय से क्रियान्वयन करने हेतु बताया तथा जनता से प्राप्त सुझावों को संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर लागू करने के सम्बन्ध में भी बताया गया । प्रशासन व पुलिस द्वारा आपसी संवाद और समन्वय के माध्यम से त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के सम्बन्ध में बताया तथा सभी को धार्मिक आयोजनों के निर्धारित मार्ग और समय का पालन सुनिश्चित किये जाने तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देकर तुरंत पुलिस को सूचित करने हेतु बताया गया । पुलिस को गश्त और चेकिंग को तेज़ करने व प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये । साथ ही बताया गया कि सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है और भ्रामक सूचना फैलाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । इसके अलावा स्थानीय थाना स्तर पर शांति समिति के सदस्यों से निरंतर संवाद स्थापित करने व बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों के सम्मिलित होने तथा बीट पुलिसिंग को सक्रिय करने पर बल दिया गया। महोदय द्वारा संबोधन में बताया गया कि सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं, रूट व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन, घाटों और नदियों पर सुरक्षा इंतजाम, तथा पुलिस प्रबंधन सभी स्तरों पर सुनिश्चित किए गए हैं । इसके अतिरिक्त महोदय ने बैठक में उपस्थित सभी को आश्वस्त करते हुए अपील की कि वे आपसी सहयोग और सामंजस्य के साथ त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें।तत्पश्चात् महोदय द्वारा थाना हरदी परिसर में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित कर आगामी त्यौहारों के दौरान पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा आयोजनों की सुरक्षा योजना बनाने, ट्रैफिक व भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को कहा ताकि त्यौहारों में शांति व्यवस्था बनी रहे। साथ ही सतर्क रहने, समन्वय बढ़ाने व त्वरित प्रतिक्रिया पर बल दिया ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके और जनता को सुरक्षित वातावरण में त्यौहार मनाने का अवसर मिल सके।

रिपोर्टर:नसीम खान


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.