बहराइच देहात इंडिया बहराइच,के तत्वाधान मे ब्लॉक तेजवापुर के ग्राम पंचायत आदिलपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय रंजीतपुर में किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं सुरक्षा)
आज दिनांक 21.08.2025को देहात इंडिया बहराइच,के तत्वाधान मे ब्लॉक तेजवापुर के ग्राम पंचायत आदिलपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय रंजीतपुर में किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं सुरक्षा) अधिनियम 2015 में उल्लिखित उपबंध के आधार पर ग्राम स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया उपरोक्त में बच्चों से जुड़े मुद्दों के विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई देहात संस्था टीम सदस्य अर्चना मिश्रा ने बताया कि देहात संस्था पिछले 23 वर्षों से उत्तर प्रदेश के अलग अलग जनपद में बाल अधिकार मुद्दो पर सक्रिय रूप से कार्य कर रही है विन्ध्वासिनी ने बताया कि इस बैठक का मूल उद्देश्य सभी ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्य एकत्रित होकर बाल विवाह,बाल श्रम ,बाल यौन शोषण एवं मानव तस्करी साइबर अपराध से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना है, तथा निराकरण भी निकालना है, जिससे कि एक ऐसे समाज का निर्माण हो, कि बच्चा अपने अधिकारों का आनंद लेते हुए जीवन व्यतीत करें और जिम्मेदार नागरिक बने उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापिका भारती त्रिपाठी जी ने बताया कि बच्चों का नामांकन होना अत्यंत आवश्यक है परन्तु अधिकांश बच्चों के पास जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड न होने से समस्या आ रही है तिकोनी बाग चौकी उप निरीक्षक अजय सिंह जी ने बाल श्रम, बाल विवाह, बाल यौन शोषण को कानूनी अपराध बताया और इसकी सजा के बारे में विस्तृत जानकारी दी आज की इस बैठक में ग्राम प्रधान//आँगनबाड़ी आशाबहू सुनीता मिश्रा आंगनबाडी, मंजू शर्मा, शिक्षिका भारती त्रिपाठी रीता सिंह पुष्पा देहात संस्था विन्ध्वासिनी अर्चना मिश्रा अविभावक बड़का मालती बाल संसद के उप प्रधान मंत्री कामिनी स्वास्थ्य मंत्री मुकेश बच्चे व ग्रामीण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं