बहराइच:मेडिकल कॉलेज को मरीजों की जांच के लिए मिली आधुनिक मशीन


 टाइम इंडिया न्यूज 11 यूपी बहराइच 

बहराइच मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी आईसीयू, एंडोस्कोपी और टीएमटी मशीन की शुरुआ बहराइच मेडिकल कॉलेज को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का तोहफा मिला है।सोमवार को कॉलेज परिसर में इमरजेंसी आईसीयू, फुजीफिल्म एंडोस्कोपी मशीन और ट्रेडमिल टेस्ट (टीएमटी) मशीन का उद्घाटन किया गया।प्राचार्य डॉ. संजय खत्री और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम.एम.एम. त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से इन सुविधाओं का शुभारंभ किया।मीडिया प्रभारी डॉ. अरविंद शुक्ला ने बताया की  नए इमरजेंसी आईसीयू में 10 बेड की व्यवस्था है, जिसमें 5 बेड वेंटिलेटर से लैस हैं। यह सुविधा गंभीर मरीजों को तत्काल और उन्नत उपचार प्रदान करेगी।फुजीफिल्म एंडोस्कोपी मशीन से पाचन तंत्र की समस्याओं जैसे अल्सर, कैंसर और गैस्ट्रिक रोगों का सटीक निदान हो सकेगा।टीएमटी मशीन के जरिए हृदय रोगों की जांच होगी, जिससे हृदयाघात की आशंका का समय पर पता लगाया जा सकेगा।ये सुविधाएं न सिर्फ बहराइच, बल्कि आसपास के जिलों के मरीजों के लिए भी वरदान साबित होंगी। अब मरीजों को जांच और उपचार के लिए लखनऊ या अन्य बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।प्राचार्य डॉ. संजय खत्री ने कहा, “इन आधुनिक सुविधाओं से मेडिकल कॉलेज की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। अब मरीजों को यहीं उच्चस्तरीय उपचार मिलेगा सीएमएस डॉ. एम.एम.एम. त्रिपाठी ने बताया, “आईसीयू, एंडोस्कोपी और टीएमटी मशीन से उपचार अधिक प्रभावी और त्वरित होगा इस अवसर पर उप-प्राचार्य डॉ. डॉ. कुरील, डॉ. राजेन्द्र शुक्ला, डॉ. एम.एम. खान, मलिक, डॉ. मितलेश, डॉ. अनूप, डॉ. अमित, डॉ. अरविंद शुक्ला, मैनेजर रिज़वान सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक और कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर:नसीम खान

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.