बहराइच थाना राम गाँव आगामी पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
टाइम इंडिया न्यूज 11 यूपी बहराइच
आपसी सौहार्द के साथ मनाएं (ईद व चैत रामनवमी)
का त्योहार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
बहराइच राम गाँव थाना परिसर में रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ,उपजिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी महसी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आगामी पर्व ईद व चैत रामनवमी के मद्देनजर सभी धर्म गुरुओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान आगामी पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाने की सभी से अपील की गई। इस दौरान उपजिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आगामी त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए लोगों से अपील किए। क्षेत्राधिकारी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि आप सभी आगामी त्योहारों को आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाएं। आगामी पर्व में यदि किसी के द्वारा सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो पुलिस उनके साथ सख्ती से पेश आएगी ऐसे में अगर त्योहार में कोई भी अराजकता फैलाने की कोशिश करे तो इसकी सुचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि त्योहारों में खलल डालने वालों को बख्शानहीं जायेगा ऐसे में आप सभी आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान थानाध्यक्ष हरेंद्र नाथ राय उपनिरीक्षक दुर्गेश वर्मा हरिनाथ यादव प्रधान दिलप यादव अमरनाथ यादव,अहमद,,,,,,,,
कोई टिप्पणी नहीं