बहराइच:कसौधन जाति के प्रमाण-पत्र निस्तारण को लेकर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने की बैठक
टाइम इंडिया न्यूज 11 यूपी बहराइच
बहराइच-:23 मार्च।राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा गठित जांच समिति के सदस्यों ने अधिकारियों के साथ की राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा गठित जांच समिति के सदस्यों सर्वश्री जनार्दन प्रसाद गुप्ता, आर.डी. सिंह, चिरंजिवी चौरसिया, विनोद सिंह व वासुदेव मौर्या तथा अन्वेषण अधिकारी मनोज विमल ने शनिवार जनपद के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान कसौधन जाति प्रमाण-पत्र के निस्तारण की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान कसौधन जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने के संबंध में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी चाहने पर मौजूद तहसीलदारों द्वारा जाति प्रमाण-पत्र जारी होने, आवेदन निरस्त होने एवं आवेदन के निस्तारण में आ रही समस्याओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया।जांच समिति के सदस्यों द्वारा उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देशित किया गया की शासन के मंशा के अनुरूप कसौधन जाति के जाति प्रमाण-पत्रों को जारी करने में आ रही समस्याओं का नियमानुसार निस्तारण करते हुए अन्य पिछड़े वर्ग की जातियों के जाति प्रमाण-पत्रों के आवेदनों को संवेदनशीलता एवं गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारित किया जाए। अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने जांच समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि जनपद में शासन की मंशानुसार जाति प्रमाण-पत्रों को जारी कराया जायेगा। बैठक के अंत में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मंजरी भारद्वाज द्वारा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग जांच समिति के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, सदर बहराइच की श्रीमती पूजा यादव, महसी के अखिलेश सिंह, पयागपुर के राकेश कुमार मौर्या, नानपारा की सुश्री अंजनी यादव, मिहींपुरवा (मोतीपुर) अश्वनी पाण्डेय, तहसीलदार सदर अनिरूद्ध, कैसरगंज के अभय पाण्डेय, महसी के विकास कुमार, पयागपुर के अजय यादव, नानपारा के अम्बिका चौधरी व मिहींपुरवा (मोतीपुर) के धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी, कसौधन समाज के प्रतिनिधि, गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।
मंजरी भारताप जिला पिछला वर्ग कल्याण अधिकारी
रिपोर्टर:नसीम खान
कोई टिप्पणी नहीं