ब्लाक तेजवापुर में आयोजित हुआ किसान मेला, गोष्ठी एवं दलहन/तिलहन बीच मिनीकीटस वितरण
टाइम इंडिया न्यूज़ 11 यूपी बहराइच
बहराइच ब्लाक तेजवापुर मुख्यालय पर किसान मेले का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पाण्डेय रहे पं दीनदयाल उपाध्याय की फोटो पर माल्यार्पण कर शुरुआत किया और किसानो को कृषि सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गई और लोगो से अपील की गई की पराली न जलकर उसे खाद के रुप में प्रयोग करे और जैविक खाद का ही ज्यादातर प्रयोग में लाए इसके बाद किसानो को मिनी की वितरण किया जिसमें मसूर तिलहन लगभग 200 किसानो को दिया गया।और मोटे अनाज पैदा करने के प्रेरित किया जिसमें गोदाम प्रभारी नवनीत यादव आर पी सिंह किसान पीएम नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी अनुष्का श्रीवास्तव शिशिर कुमार वर्मा उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी भरत लाल पाण्डेय सदस्य जिला पंचायत आदि लोग मौजूद रहे !........
कोई टिप्पणी नहीं