बहराइच मेटरा बिजली समस्या को लेकर सपा विधायक हुई सख्त
बिजली समस्या को लेकर JE से मिले विधायक
बहराइच आज मटेरा विधान सभा रिसिया सब स्टेशन पर जाकर रिसिया क्षेत्र के विभिन्न बिजली समस्या को लेकर मटेरा विधायक मारिया शाह JE रिसिया से कहा
नगर व क्षेत्र में इस समय भीषण गर्मी के चलते बिजली का घनघोर संकट बना हुआ है। पिछले काफी समय से बिजली समस्या को झेल रहे लोगों में काफी रोष व्याप्त है। ने बिगड़ी चल रही बिजली व्यवस्था को लेकर रविवार
को मारिया शाह बिजली विभाग के JE से समस्याओं को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं