बहराइच सांवरिया रिसार्ट में आयोजित हुआ किसान मेला कृषि प्रदर्शनी जनपद के कृषक उत्पादक संगठनों को कलस्टर में खेती कर आय अर्जित करने के दिये सुझाव सांसदप

 


बहराइच 16 जुलाई। कृषि विभाग बहराइच के तत्वावधान में सांवरिया रिसार्ट लखनऊ रोड बहराइच में आयोजित 01 दिवसीय खरीफ खाद्यान्न उत्पादकता गोष्ठी एवं किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी एवं जनपदीय मिलेट्स मेला का सांसद बहराइच डा. आनन्द कुमार गोड़ ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इसके पश्चात् मेले में लगाये गये कृषि, उद्यान, मत्स्य, रेशम तथा निजी कम्पनियों तथा किसानों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि किसानों को उनके उत्पाद को अच्छी मार्केटिंग से जोड़कर आय वृद्धि को बढ़ाया सकता है। उन्होंने एफपीओ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि जनपद में गठित कराये गये एफपीओ द्वारा बड़े पैमाने पर कलस्टर लेबल पर फार्मिंग को ही अपनाकर अच्छी आय वृद्धि की जा सकती है। एफपीओ प्रत्येक नई तकनीकी से जुड़े तथा कलस्टर में खेती करेंगे तो बड़ी-बड़ी कम्पनियां स्वयं उनके दरवाजे पर आकर अच्छा मूल्य देकर उनकी आय में वृद्धि सम्भावित है वरना एफपीओ गठन का कोई औचित्य नहीं रह जाता है। सांसद बहराइच ने उपस्थित किसानों से देशी बीजों का उपयोग अधिक से अधिक करने तथा हाईब्रिड बीजों का उपयोग नगण्य करने की अपेक्षा की। सांसद बहराइच ने बताया कि जनपद में देशी बीज बैंक का होना आवश्यक है जिससे देशी बीज उत्पादन करने वाले किसानों को निःशुल्क देशी बीज प्राप्त हो। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित किसानों को प्रदान कर लाभ प्राप्त करने का आहवान किया। उन्होनें उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों से अपेक्षा की कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ तीव्रता से प्रदान करें।किसान मेला/किसान गोष्ठी में सीवीओ राजेश कुमार उपाध्याय, प्रभारी अधिकारी के.बी.के. के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ शैलेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी सूबेदार यादव द्वारा भी किसानों को कृषि निवेश उपलब्धता तथा वर्तमान खरीफ फसल उत्पादन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी डा. सौरभ वर्मा, एसडीओ कृषि उदयशंकर सिंह, सुधीर कुमार मिश्रा, शिशिर कुमार वर्मा, कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा, एई टूबेल नेम सिंह, पुरूषोत्तम सिंह जायसवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह सह संयोजनक, धनन्जय जायसवाल, डीएचआईओ बृजेश सिंह, संजय कुमार तिवारी, एआर कोआपरेटिव, डीडीएम नाबार्ड कैलाश चन्द्र जोशी, डीएचओ दिनेश चन्द्र, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, लघु सिंचाई के सहा.अभि. मंशाराम सहित कृषि एवं एलायड विभागों के अधिकारी कर्मचारी, कृषि वैज्ञानिक डॉ. अरूण राजभर, डॉ. नन्दन सिंह, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. पी.के. सिंह,  प्रिया सिंह, जितेन्द्र कुमार शुक्ल, कुलदीप वर्मा, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, लालता प्रसाद गुप्ता, शिवशंकर सिंह,  किरन वैश्य, पार्वती देवी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला प्रगतिशील कृषक तथा अन्य कृषक मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.