उत्तर प्रदेश सरकार का यह बजट व्यापारियों एवं उद्यमियों के लिए निराशाजनक है: प्रदीप जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी व्यापार सभा उ0प्र0

 


आज योगी सरकार के वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने विधान सभा में 8वें बजट पेश करने पर समाजवादी पार्टी (व्यापार सभा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं व्यापारी नेता श्री प्रदीप जायसवाल ने बजट पर राय देते हुए कहा कि यह अबतक सबसे बड़ी बजट तो हो सकती है किन्तु यह बजट बड़ी बहस छोड़ कर जा रही है, यह बजट आम लोगों के लिए बल्कि कुछ खास चहेतों के लिए बनाई गई है, क्योंकि इस वर्ष लोक सभा चुनाव की दृष्टि से उम्मीद थी कि प्रदेश सरकार फुटकर, रेहड़ी, पटरी दुकानदारों के साथ छोटे, मझौले, व्यापारियों, उद्यमियों के लिए कुछ अच्छी घोषणाएं कर सकती थी पर कुछ नहीं हुआ, एक प्रकार से यह बजट गोल मोल और अस्पष्ट है, जिससे सभी कारोबारी निराश हो गए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार बताएं कि इस बजट से महंगाई से कितनी राहत मिलेगी, कितने युवाओं को रोजगार मिलेगा।

नोट बंदी, अनियोजित लॉकडाउन, मंदी और जीएसटी की मार झेल रहे काम-कारोबार और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कोई राहत नहीं दी है।

प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से पूछा कि किसान की बोरी की चोरी रुकेगी या नहीं, फसल का सही दाम व किसानों की आय दुगुनी होगी या नहीं और अच्छी दवाई, पढ़ाई लिए कितना आवंटन है।

प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जिस प्रकार से पूरे प्रदेश में दुकानदारों एवं कारोबारियों के साथ आएं दिन लूट, हत्या, अपहरण की घटनाओं के साथ विभागीय अधिकारियों द्वारा व्यापारियों पर उत्पीड़न हो रही हैं उस हिसाब से व्यापारियों की सुरक्षा हेतु बजट में कुछ भी नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.