बहराइच महसी वन नेशन वन कमीशन की मांग को लेकर कोटेदारों का प्रदर्शन प्रदेश में मिल रहे कम कमीशन की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

 


उत्तर प्रदेश के कोटेदार शासन के मंशानुसार राशन वितरण करते हैं। साथ ही कोरोना काल में भी उत्तर प्रदेश के कोटेदारों द्वारा प्रधानमन्त्री अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निःशुल्क वितरण का कार्य किया गया। कोटेदारों ने अपने व अपने परिवार के जीवन की परवाह न करते हुए सरकार के दिशा निर्देश में ई-पॉस मशीन से ईमानदारी के साथ वितरण किया जिसकी सराहना पूरे भारत में की गयी और उत्तर प्रदेश सरकार को भारत सरकार ने प्रशस्ति पत्र भी दिया। उ०प्र० के कोटेदार सस्कार के निर्देशानुसार वितरण करते हैं। परन्तु उ०प्र० के कोटेदारों को लाभान्श रु १० प्रति कुन्तल ही मिलता है, जबकि अन्य प्रदेशों में जैसे हरियाणा रु 250 प्रति कुन्तल, गोवा रु 200 प्रति कुन्तल, केरल रु 200 प्रति कुन्तल, महाराष्ट्र रु 150 प्रति कुन्तल, राजस्थान रु 125 प्रति कुन्तल और गुजरात में रु 200 प्रति कुंतल लाभांश दिया जा रहा ह उ०प्र० के कोटेदारों को भी अन्य प्रदेशों की भांति लाभांश देने की कृपा करें, जिससे इस मँहगाई को देखते हुए कोटेदारों का भरण पोषण सुचारु रुप से हो सके। अन्यथा की स्थिति में 01/01/2024 से उ०प्र० के राशन विक्रेता वितरण कार्य से विरत रहेगें जिसका सारा उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा प्रेषित राजन पाण्डेय ब्लाक अध्यक्ष कोटेदार संघ तेजवापुर कोटेदार,आरिफ, वसीम ,अतीक,सकील,


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.