उप मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम चौपालों में जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता सुनिश्चित किये कराये जाने हेतु जनप्रतिनिधियों को पूर्व से आमंत्रित करने व ग्राम चौपालो का व्यापक प्रचार प्रसार कराये जाने के निर्देश दिए हैं।

 


लखनऊ: दिनांक: 03 नवम्बर, 2023
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित की जा रही ग्राम चौपालो (गांव की समस्या-गांव में समाधान)  में बैक ड्राफ्ट लगाया जायेगा और वहां सम्बन्धित गाँव में संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं यथा-प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन एवं वृद्धावस्था पेंशन आदि के लाभार्थियों की सूचियां प्रदर्शित की जायेगी। उप मुख्यमंत्री मौर्य द्वारा बैंक ड्राफ्ट लगाये जाने व सूचियां प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में शासन द्वारा ग्राम चौपाल के दौरान बैक ड्राफ्ट लगाने व सूचियां प्रदर्शित  करने के निर्देश समस्त जिलाधिकारियों को दिये गये हैं।
उप मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम चौपालों में जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता सुनिश्चित किये कराये जाने हेतु जनप्रतिनिधियों को पूर्व से आमंत्रित करने व ग्राम चौपालो का व्यापक प्रचार प्रसार कराये जाने के निर्देश दिए हैं।
ग्राम्य विकास आयुक्त द्वारा समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ग्राम चौपालों के आयोजन में शासन द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.