बहराइच शिविर में 200 मरीजों का हुआ इलाज

 


बहराइच के जाने माने नेत्र सर्जन डा रिजवान.खान के द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर

आज दिनांक.03/11/2023 को M-4 नेत्र चिकित्सालय निकट डा एम,एम,अर्शी आवास त्रिमुहानी रोड बहराइच 

*जिसमें सैकड़ों नेत्र रोगियों का निशुल्क सूगर जांच व दवा का बितरण भी किया गया

निशुल्क नेत्र शिबिर मे 200 से अधिक महिलाएं व पुरुषों ने अपनी आंखों का परिक्षण कराया और निशुल्क दवा भी प्राप्त किया

नेत्र शिविर में मोतियाबिंद के मरीजों को सूगर की जांच के बाद आपरेशन की भी सलाह दी गई

नेत्र मरीजों को दवा व आंखों की जांच चश्मा तथा सूगर जांच की भी सुबिधा उपलब्ध रही



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.