बहराइच स्पाइन का जटिल ऑपरेशन अशोका हॉस्पिटल में हुआ सफल

 


अशोका हॉस्पिटल में दसवीं बार के जी एम सी के डॉ. शाकिर न्यूरोसर्जन एवं डॉ अंकुर जनरल एनेस्थीसिया और मैं खुद मौजूद रहा  अब लोगों को किसी भी असाध्य रोगों एवं जटिल सर्जरी के लिए लखनऊ, दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं है अशोका हॉस्पिटल में स्पाइन सर्जरी की सारी सुविधाएं उपलब्ध है वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत बिल्कुल मुफ्त इलाज किया जाता है पहले ये ऑपरेशन बड़े शहरों में होता था वह अब अशोका हॉस्पिटल बहराइच में हो रहा है यह सुविधा यहां के लोगों के लिए काफी राहत की बात है इस तरह की सर्जरी काफी क्रिटिकल होती है जो बेहतर उपकरण के द्वारा सुसज्जित ऑपरेशन थिएटर में ही किया जाता है अब इस अस्पताल में यहां इस तरह का ऑपरेशन हो रहा है अशोका हॉस्पिटल की टीम ने रीढ़ की हड्डी के टूटे हुए हिस्से को सर्जरी से स्थिर किया। जो नसें क्षतिग्रस्त हो गई थीं, उनकी मरम्मत कर दीतीन डॉक्टरों की टीम ने रीढ़ की टूटी हड्डी का ऑपरेशन किया जो पूरी तरह सफल रहा। मरीज की हालत खतरे से बाहर है 



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.