बहराइच सफाई कर्मी साहब की सेवा में गांवों में फैली गंदगी
टाइम इंडिया न्यूज 11 यूपी ....
बहराइच तेजवा पुर ग्रामीण क्षेत्र में भले ही स्वच्छता की हकीकत में ग्राम पंचायतों के सफाई कर्मियों को जिम्मेदारों ने ही अपनी सेवा में लगा रखा है। इससे गांव में सफाई तो दूर की बात झाड़ू तक नहीं लग पा रही है।इनका उद्देश्य था कि गांवों में भी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए। इससे बीमारियां फैलने का खतरा भी कम होगा। हालात यह हैं कि सफाई कर्मियों को उपहार की तरह हर विभाग में बांटा गया है।कोई साहब की गाड़ी चलाता है तो कोई घरों में झाड़ू पोंछा से लेकर सब्जी लाकर दे रहा है। कई सफाई कर्मी तो बाबूजी बनकर गुम रहे हैं। वह सफाई छोड़कर कोई भी काम करने को तैयार हैं।बहराइच विकास खण्ड तेजवापुर तहसील महसी के अंतर्गत ग्राम सरपतहा, हमीदपुर खैराटिया, सरपतहा में सफाई कर्मी के न आने के कारण गाँव में नालियां कचरे से भरी हुई है जिससे गाँव में गन्दगी फैली हुई है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से संक्रामक बीमारियाँ फैलने की सम्भावना बनी हुयी है।
कोई टिप्पणी नहीं