बहराइच मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
टाइम इंडिया न्यूज 11 यूपी...
बहराइच 25 अगस्त। आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा योगेश्वर राम मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार बहराइच में मा. मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता से सम्बन्धित विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए सिंचाई एवं जल संसाधन से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया बाढ़ के मद्देनज़र तटबन्धों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया तथा सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत से सम्बन्धित सामग्री की उपलब्धता भी बनाएं रखी जाय। आयुक्त ने श्रावस्ती व बलरामपुर के अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने तथा तटबन्धों की सतत् निगरानी रखने के निर्देश दिये। श्री मिश्र ने कहा कि सभी जनपदों में संभावित बाढ़ के दृष्टिगत मनुष्यों एवं पशुओं के उपचार के भी माकूल बन्दोबस्त किये जाएं। आयुक्त श्री मिश्र ने नहरों की टेल तक पानी उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने हेतु जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि आवश्यकतानुसार सिल्ट की सफाई मनरेगा योजना से करायी जाय।
विद्युत आपूर्ति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि मण्डल के सभी जनपदों में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाय। विद्युत राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान मण्डल के अन्य जनपदों के सापेक्ष बहराइच की वसूली कम पाये जाने पर निर्देश दिया कि वसूली कार्य में सुधार लाया जाय। आर.सी. की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि निर्गत आर.सी. का मिलान कर लिया जाए किसी भी स्तर पर भिन्नता नहीं होनी चाहिए। आंगनबाड़ी केन्द्रों व हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों पर शत-प्रतिशत विद्युत कनेक्शन के सम्बन्ध में आयुक्त ने निर्देश दिया मेरी ओर से मण्डल के जिलाधिकारियों को पत्र भिजवाया जाय।
सड़कों को गडढामुक्त कार्य की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कार्य प्रगति की अपने स्तर पर समीक्षा कर अवशेष कार्य को शीघ्र पूरा कराना सुनिश्चित करें। मण्डल में सेतु निर्माण की समीक्षा के दौरान आयुक्त द्वारा सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पुलों के अप्रोच मार्ग का निर्माण निर्धारित मानक के अनुसार कराया जाय। मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इस कार्य की अपने स्तर पर समीक्षा कर अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
कोई टिप्पणी नहीं