बहराइच समाजसेवी अशरफ कमाल की राजापुर स्थित कोठी पर मेडिकल कैम्प मे तीन सौ से ज्यादा ग्रामीणों का हुआ मुफ्त इलाज

 

टाइम इंडिया न्यूज 11 यूपी....

बहराइच समाजसेवी अशरफ कमाल ने अपनी कोठी पर मुफ्त मेडिकल कैम्प का कराया आयोजन समाजसेवी अशरफ कमाल की राजापुर स्थित कोठी पर मेडिकल कैम्प मे तीन सौ से ज्यादा ग्रामीणों का हुआ मुफ्त इलाज फ्री मेडिकल कैम्प मे मौजूद डाक्टरों के पास महिलाये बुजुर्गो व बच्चों की लगी रही कतारे देर शाम तक अशरफ कमाल की कोठी पर लगा रहा ग्रामीण मरीजों का ताँता मेडिकल कैम्प का संचालन कर रहे चिकित्सको ने  ग्रामीणों की बीमारी जानकर मुफ्त मे बाटी दवाइयां फ्री मेडिकल कैम्प मे उपस्थित डाक्टरों ने बताया उपचार के लिए आये ग्रामीणों मे महिलाये बच्चों मे वायरल फीवर के साथ साथ आई फ़्लू,रोग से ग्रसित मिले जिनका उपचार किया गया,,,,,

by... नसीम खान

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.