बहराइच यहां गड्ढों में सड़क है या फिर सड़क में गड्ढे!

 


Timeindianews11UP..

उत्तर प्रदेश बहराइच सड़क मे गड्डे कि गड्डे मे सड़क बहराइच राम गांव थाना गेट  से गमिरवा बजार तक जाने वाली  सड़क  जर्जर है और सड़क टुट चुकी है गिट्टी उखड़ गयी लेकिन आज तक रोड नही बनी न ही बहराइच के जिम्मेदार अधिकारियों ने ध्यान भी नही दिया नेत्र बंद है जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधि माननीय जी का क्षेत्र वासियो ने बताया कि बहुत दिनो से रोड खराब है सालो से इसी कारण दुर्घटना भी हो जाती है...राम गांव से गमिरवा होकर तुलसीपुर मे एन एच 28 से जोड़ती है यह हाइवे देश के कोने कोने को जुड़ता है  नेपाल की सीमा के अंदर जाने के लिए रुपैडिहा तक इसी राम गांव गमिरवा बजार मार्ग से यात्रियो को सफर करना पड़ता हैं  नेपाल बाडर व देश की राजधानी दिल्ली उत्तराखंड  तक का इसी रोड से क्षेत्रवासी व शहर वासी लाखो लोग गुजरते हैं खबर लगने के बाद पी डबल्यू डी के जिम्मेदार अधिकारी कब बनवाते है राम गांव गमिरवा बजार सड़क मार्ग 


राम गांव बजार से उत्तर खालेपुरवा होते हुए गमिरवा तक रोड टूट चुकी है इस रोड पर हजारो लोग सफर करते है  बरसात मे सड़क के गड्डे मे पानी भर जाता हैं इससे क्षेत्र वासियो को राम गांव  गमिरवा आने जाने मे बहुत दिक्कत होती हैं काफी परेशानिया उठानी पड़ती हैं

रिपोर्टर,,,,,दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.