बहराइच के पुलिस चौकी खुटेहना में वृक्षारोपण किया गया चौकी इंचार्ज सुनील कुमार वर्मा
Time india news 11 UP...
बहराइच के पुलिस चौकी खुटेहना में वृक्षारोपण किया गया चौकी इंचार्ज सुनील कुमार वर्मा ने चौकी प्रांगण में वृक्षारोपण अपने हाथों से एक पौधा लगा कर चौकी पर हरियाली की रौनक बढाने का काम किया साथ ही चौकी में सभी आरक्षियों ने बृक्ष लगा कर देश को हरा भरा बनाने का काम किया तथा पेडों मे पानी से सिचाई भी किया गया चौकी खुटेहना मे चौकी इंचार्ज सुनील कुमार वर्मा के अलावा सभी स्टाफ व क्षेत्र के कई संभ्रांत ब्यक्ति मौजूद रहे सुरेन्द्र बहादुर सिंह, शेख असफाक आलम,तेज प्रताप चौध मधुधन पाय,सुनील कुमार गुप्ता,पंकज मौर्य कृष्ण कुमार चौधरी,सचिदानंद यादव, संतोष चौहान,अजित दिवेदी,सर्वश पाल,,,,
कोई टिप्पणी नहीं