यूपीएमआरसी को निर्देश|मेट्रो चलाने की तैयारी|यूपी के चार और शहरों में

 

यूपीएमआरसी को निर्देश|मेट्रो चलाने की तैयारी|यूपी के चार और शहरों में



एनसीआर के साथ लखनऊ, कानपुर, आगरा के बाद अब प्रदेश के चार और बड़े शहरों में मेट्रो के निर्माण की कवायद तेज हो गई है। बरेली, झांसी, प्रयागराज के लिए पूर्व में स्थानीय स्तर पर खुद ही डीपीआर तैयार कराया गया था, लेकिन अब यह उपयोगी नहीं है।




क्योंकि इन शहरों में मेट्रो की जगह लाइट अथवा नियो मेट्रो की संभावना तलाशी जा रही है। इसलिए शासन ने यहां नए सिरे से फिजिविलिटी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। इसी के साथ-साथ डीपीआर भी तैयार कराई जाएगी। इसमें मेरठ को भी शामिल किया गया है।

इन शहरों कानपुर, लखनऊ, और आगरा से कम यात्री मिलने की उम्मीद है, इसी वजह से इन शहरों में छोटी मेट्रो चलाई जाएगी। हाल ही में प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में शासन में बैठक हुई। जिसमें इन चार शहरों में नए सिरे से रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।

मेरठ, बरेली, झांसी तथा प्रयागराज इन चारों शहरों में जहां लाइट मेट्रो मुफीद होगी वहां उसकी मंजूरी दी जाएगी और जहां नियो मेट्रो की जरूरत होगी वहां उसे चलाने का डीपीआर तैयार किया जाएगा। इसी के साथ शासन ने कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान भी बनाने को कहा है। यूपी मेट्रो के एक अफसर ने बताया कि अब जल्दी ही इन चारों शहरों का भी काम तेज हो जाएगा। यहां की फाइनल डीपीआर जल्दी ही तैयार कराई जाएगी।




 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.