बहराइच ग्राम मंझारा तौकली में आयोजित हुआ मुख्य पौधरोपण कार्यक्रम ‘‘हम सायादार पेड़ जमाने के काम आये, जब सूखने लगे तो जलाने के काम आये’’
बहराइच 05 जुलाई। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरण व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर वर्षाकाल 2022 में प्रदेश में चरणबद्ध रूप से पैतीस करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके अन्तर्गत जनपद को 71 लाख 57 हज़ार 622 पौधरोपण का लक्ष्य आवंटित हुआ है। जिले में 05 जुलाई को लगभग 50 लाख पौधरोपण के लक्ष्य को पूर्ण करने के उद्देश्य से तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम मंझारा तौकली में मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश श्रीमती शकुन्तला गौतम, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह, प्रशिक्षु आईएफएस अनुराग प्रियदर्शी, उप जिलाधिकारी महेश कुमार कैथल, एस.डी.ओ. वन डी.के. सिंह, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, वनक्षेत्राधिकारी दीपक सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख मुन्ना सिंह ने अन्य अधिकारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासियों के साथ पौधरोपण कर अभियान का श्रीगणेश किया।
मुख्य अतिथि सांसद बहराइच ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को वृक्षों के महत्व को समझना होगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण से आसान और कारगर कोई दूसरा उपाय नहीं है। श्री गोंड ने लोगों का आहवान किया कि पौधरोपण कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर मा. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के सपने का साकार करें। सांसद ने सभी किसानों व ग्रामवासियों से अपील की कि कम से कम पॉच वृक्ष अवश्य लगायें तथा रोपित पौधों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दें।
(नसीम खान)
कोई टिप्पणी नहीं