बहराइच थाना राम गांव में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

 बहराइच के थाना रामगांव मे पीस कमेटी की बैठक आज दिनांक 28/7/2022 को थाना परिसर में की गई एसडीएम महसी तथा सी ओ महसी भी रहे मौजूद एसडीएम महसी ने क्षेत्र से आये हुये धर्म गुरूओं प्रधान सम्भ्रान्त लोगों से अपील करते हुए कहा कि आम रास्ते को अवरुद्ध ना किया जाय बहुत बडी ताजिया भी ना रखें जिससे बिजली के तार व पेड़ की डाली के किरण परेशानी पैदा हो और कोई भी अस्त्र शस्त्र को लेकर ना चले थानाध्यक्ष ने कडे सब्दो मे कहा की अगर कोई भी शराबी ताजिया उठाने के समय शराब के नशे में मिलता है तो उसपर सक्त कार्यवाही की जायेगी क्षेत्रीय ताजिया दारो को चाहिए भाईचारे के साथ अपनी ताजिया कर्बला तक ले जायं और कर्बला पर पहुचने पर ताजिया दफन कर के अपने घर को शांति से वापस आये,,,,


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.