बहराइच 01 जुलाई। दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से जनपद में संचालित होने वाले ‘‘संचारी रोग नियंत्रण माह‘‘ एवं दस्तक अभियान के शुभारम्भ अवसर पर सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गोड ने एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, पूर्व मंत्री विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र व अन्य के साथ कलेक्ट्रेट परिसर बहराइच से जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के. सिंह ने बताया कि ‘‘संचारी रोग नियंत्रण माह जागरूकता रैली’’ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को दिमागी बुखार के प्रति जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि रैली में शिक्षा विभाग, नगर पालिका, पंचायती राज विभाग, पशुपालन विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा स्वच्छ भारत मिशन द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं