बहराइच डीएम व एसपी ने थाना बौण्डी व स्पर का किया निरीक्षण स्पर के मरम्मत कार्य को पांच दिवस में पूर्ण करने के दिये निर्देश


बहराइच 30 जून। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बौंडी कस्बे में आयोजित चौपाल के उपरान्त बेलहा-बेहरौली तटबंध के किलोमीटर संख्या 55.700 पर बने स्पर संख्या 01 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों को स्पर मरम्मत कार्य 05 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि 3.54 करोड़ की लागत से बन रही सुरक्षा दीवार के निर्माण कार्य में निर्धारित मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय। डीएम व एसएसपी ने इससे पूर्व थाना बौण्डी का भी निरीक्षण कर साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव इत्यादि का जायजा लिया। थाने की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा लंबित विवेचनाओं में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए। डीएम व एसपी ने थाने में हो रहे मरम्मत कार्य को देख थानाध्यक्ष गणनाथ प्रसाद की प्रसन्सा भी की।


■{नसीम खान}■

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.