बहराइच:थाना पयागपुर में नई पुलिस चौकी का उद्घाटन


टाइम इंडिया न्यूज 11 यूपी बहराइच 

बहराइच पुलिस अधीक्षक थाना पयागपुर क्षेत्रान्तर्गत बभनियावाँ में नवनिर्मित पुलिस चौकी का किया गया उद्घाटन
आज दिनाँक 06.09.2025 को जिलाधिकारी महोदय बहराइच, अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक बहराइच के द्वारा थाना पयागपुर क्षेत्रान्तर्गत बभनियावाँ में संभ्रांत जनों की उपस्थिति में विधि विधान से पूजा अर्चना कर जनसहयोग से नवनिर्मित पुलिस चौकी का बच्चे से फीता कटवाकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर महोदय द्वारा बताया गया कि नई पुलिस चौकी स्थानीय लोगों की सुरक्षा और सेवा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। चौकी के निर्माण से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था स्थापित होगी तथा आपातकाल की स्थिति में लोगों को नजदीकी पुलिस चौकी से सहायता मिल सकेगी। साथ ही अपराध की रोकथाम में भी पुलिस चौकी की भूमिका अहम होगी। इसके उपरान्त  द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों व पुलिस के साथ चौकी परिसर में पौधरोपण किया गया।उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, एसडीएम पयागपुर  अश्वनी कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी पयागपुर  राज सिंह, थाना प्रभारी पयागपुर  करूणाकर पाण्डेय, चौकी प्रभारी  शिवम कुमार त्रिपाठी सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं ग्रामीणजन व सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

रिपोर्टर:नसीम खान


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.