बहराइच : महराजगंज हिंसा को लेकर युवक ने किया आपत्तिजनक पोस्ट
बहराइच हिंसा को लेकर युवक ने किया आपत्तिजनक पोस्ट:आरोपी गिरफ्तार; थानाध्यक्ष अलोक सिंह ने कहां- भड़काऊ टिप्पणी करने वाले जाएंगे जेल,,,,,,
बहराइच सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला अभियुक्त 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार थाना हरदी जनपद बहराइच धारा-299 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना- हरदी जनपद बहराइच -पुलिस अधीक्षक आर, एन सिंह द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी महसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष हरदी के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 03.09.2025 को मुखबिर खास की सूचना पर सोशल मिडिया पर अब्दुल हमीद के छत पर लगा झण्डा का फोटो लेकर अपने इन्स्ट्राग्राम आईडी ehsan.raza.391 पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पूर्व में हुई घटना को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट (महराजगंज यूपी 40 यही जगह पर दंगा हुआ था) कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से पोस्ट अपलोड करने वाला अभियुक्त मो० एहसान पुत्र मो० अली उम्र निवासी कस्बा महराजगंज थाना हरदी जनपद बहराइच को 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ महेशपुरवा जाने वाले कच्चे रास्ते के पास से गिरफ्तार कर कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 320/2025 धारा-299 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
बहराइच महाराजगंज में भी माहौल खराब करने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। एक पर भड़काऊ टिप्पणी इन्स्ट्राग्राम आईडी लगा करके माहौल खराब करने का प्रयास किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं