बहराइच थाना हरदी पुलिस ने नाबालिग बालिका का बलात्कार करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
टाइम इंडिया न्यूज 11 यूपी बहराइच
थाना- हरदी जनपद बहराइच। पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह जनपद बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी महसी डी० के० श्रीवास्तव के निर्देशन में थानाध्यक्ष आलोक सिंह के कुशल नेतृत्व में मु0अ0सं 303/2025 धारा 64(1),352,351 (3) BNS व 5J (2)/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त 1. विजय मिश्रा पुत्र ओमकार मिश्रा निवासी मैला सरईया थाना बौण्डी जनपद बहराइच द्वारा 14 वर्षीय बालिका के साथ बालात्कार कर फरार चल रहा अभियुक्त विजय मिश्रा पुत्र ओमकार उपरोक्त को मुखबीर खास की सूचना पर रमवापुर भारत पेट्रोल पम्प के पहले किसान गंज मोड के पास रोड से गिरफ्तार कर मा० न्यायालय बहराइच रवाना किया गया अभियुक्तगण का नाम पता :-01. विजय मिश्रा पुत्र ओमकार मिश्रा निवासी मैला सरईया थाना बौण्डी जनपद बहराइच पुलिस टीम का विवरण:- 01. थानाध्यक्ष श्री आलोग सिंह थाना हरदी जनपद बहराइच ।02. कां0 गोविन्द कुमार यादव थाना हरदी जनपद बहराइच । 03. कां0 साबिर हुसैन थाना हरदी
कोई टिप्पणी नहीं