बहराइच:देहात संस्था बहराइच के तत्वाधान में ग्राम पंचायत सबलापुर के उच्च प्रथामिक विद्यालय में बाल संसद निर्वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
दिनांक 01.08.2025
बहराइच देहात संस्था बहराइच के तत्वाधान में ग्राम पंचायत सबलापुर के उच्च प्रथामिक विद्यालय में बाल संसद निर्वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बहराइच देहात इंडिया की टीम, अध्यापक और आंगनबाड़ी सहायिका के सहयोग से बच्चों का निर्वाचन का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया बच्चों में अपने-अपने मत देकर अपना मंत्री का चुनाव किया प्रधानमंत्री पद से कंचन ने 66 वोट पाकर विजयी हुए वही कामिल ने 18 मत पाकर उपप्रधानमंत्री पद के लिए चुने गये ,स्वास्थ्य मंत्री पद से गायत्री को 59 वोट पाकर विजयी हुई और उपस्वास्थमंत्री पद से शिवांशु को 24 वोट मिला वही सूचना मंत्री पद से अशफाक को 60 वोट पाकर विजयी हुई और उपसूचना मंत्री पद के लिए निधि जायसवाल को 22 वोट मिला वही रक्षामंत्री पद के लिए प्रिंसी को 57 मत पाकर विजयी हुए और उपरक्षामंत्री पद पर कारण को 26 वोट मिला वही खेल मंत्री पद के लिए जानवी ने 59 वोट पाकर विजयी हुई और उपखेल मंत्री पद के लिए दिव्यांशी को 23 वोट मिला वही शिक्षामंत्री पद के लिए सोनू को 52 वोट पाकर विजयी हुई और उपशिक्षा मंत्री पद के लिए आकाश को 31 वोट मिला!बच्चो ने मंत्री पद उपाधि प्राप्त करने के पश्चात अपनी जिम्मेदारियां को एक उत्साह पूर्वक झलक दिखाई दी और उन्हें बाल विवाह बाल श्रम बाल अधिकार के बारे में जानकारी को अवगत कराया गया सभी लोगों का सकारात्मक विचार प्राप्त हुआ और विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया और अपनी परियोजना के बारे में सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं सभी बच्चों से शपथ दिलवाया गया और इस कार्यक्रम में देहात इंडिया बहराइच टीम के सदस्य अर्चना मिश्रा, रचना मिश्रा,प्रधानअध्यापक कमरून निशा, सहायक अध्यापक मिथलेश कुमारी,अनुचर अखिलेश बाजपेई,आंगनबाड़ी सहायिका केशरी देवी व विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
कोई टिप्पणी नहीं