बहराइच:राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश


टाइम इंडिया न्यूज 11 यूपी बहराइच 

बहराइच 29 जुलाई। राजस्व कार्याे एवं कर-करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा हेतु सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसीलों को निर्देश दिया कि आई.जी.आर.एस. से सम्बन्धित प्रकरणों का गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि प्रकरणों के निस्तारण में इस बात पर खास तवज्जों दी जाय कि फरियादी की गई कार्यवाही से संतुष्ट हो, जिससे असंतुष्ट प्रकरणों की संख्या में कमी आने से सीएम डैशबोर्ड पर जिले की रैंक प्रभावित न हो।
डीएम ने तहसीलों को निर्देश दिया कि जिले में अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश के लिए प्रवर्तन की कार्यवाही की जाय तथा अवैध खनन में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाय तथा खनन में संलिप्त वाहनों को सीज़ किया जाय। राजस्व वादों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि लम्बे समय से चल रहे वादों को चिन्हित करें तथा अभियान संचालित कर उन्हें निस्तारित किया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि विभिन्न न्यायालयों पर प्रचलित सीलिंग से सम्बन्धित वादों में प्रभावी पैरवी कर उन्हें निस्तारित कराया जाय।
डीएम ने तहसीलों को निर्देश दिया कि धारा 67 अन्तर्गत अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में इस बात का प्रयास किया जाय कि अतिक्रमणकर्ता से ही अतिक्रमण हटवाया जाय। डीएम ने तहसीलों को निर्देश दिया कि आवास भूमि आवंटन में प्रगति को सुधारा जाय। पेंशनर्स से सम्बन्धित समस्याओं तथा विभागीय कार्यवाही की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि समयबद्धता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देश दिया गया कि शासन स्तर से प्राप्त होने वाले पत्रों की अपने स्तर से समीक्षा कर समयबद्धता के कार्यवाही सुनिश्चित करायें। डीएम ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अंश निर्धारण सहित अन्य राजस्व कार्यों की कानूनगोवार व लेखपालवार साप्ताहिक समीक्षा करें।
कर-करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान डीएम ने कर-करेत्तर से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि माहवार निर्धारित लक्ष्य तथा गत वर्ष इस माह तक की गई राजस्व वसूली से कम वसूली नहीं होनी चाहिए। समीक्षा में पाया गया कि विभागों द्वारा प्रवर्तन की कार्यवाही मानक के अनुसार नहीं की जा रही है। इस सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि सभी विभाग मानक के अनुसार प्रवर्तन की कार्यवाही अधिक से अधिक राजस्व वसूली सुनिश्चित करें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि मण्डल के अन्य जनपदों के सापेक्ष जिले की वसूली कम नहीं होनी चाहिए। डीएम ने निर्देश दिया कि बैंक देय, विद्युत एवं परिवहन विभाग की आर.सी. का तहसीलों से मिलान कर लिया जाय।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी, महसी अलोक प्रसाद, नानपारा लालधर यादव, मोतीपुर प्रकाश सिंह, पयागपुर अश्वनी पाण्डेय, एलडीएम जितेन्द्र कुमार मसंद, एमएएमए डॉ देवेन्द्र बहादुर सहित कर-करेत्तर से सम्बन्धित विभागीय अधिकारी तहसीलदार व नायब तहसीलदार व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।  

रिपोर्टर:नसीम खान

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.