बहराइच डॉ. सर्वेश कुमार शुक्ला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, बहराइच में "वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम" का आयोजन
बहराइच, 14 जुलाई 2025* — डॉ. सर्वेश कुमार शुक्ला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, सबलापुर, बहराइच (उत्तर प्रदेश) में दिनांक *14 जुलाई 2025* को दोपहर *12:00 बजे* *"वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम"* का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह ऑनलाइन वेबिनार *नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)* के सहयोग से *Zoom प्लेटफार्म* पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों एवं शिक्षकों को वित्तीय योजना, बचत, निवेश तथा आर्थिक जागरूकता के प्रति प्रशिक्षित करना रहा।
इस वेबिनार के *समन्वयक डॉ. मनीष कुमार शर्मा* रहे तथा कार्यक्रम *प्राचार्य डॉ. आनंद कुमार चौरसिया* के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से *डॉ. चंद्रशेखर*, *डॉ. मुकेश माहिच*, *डॉ. प्रियंका शर्मा*, *डॉ. पवन*, *डॉ. शैलेन्द्र*, *संजय गौतम*, *प्रो . संतोष*, *डॉ. मनीष शुक्ला*, *डॉ. संदीप*, *जगदंबा प्रसाद शुक्ला*,सहित समस्त संकाय सदस्यों एवं सभी विद्यार्थियों की सक्रिय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में *श्री अजय कुमार उपाध्याय (NSE)* द्वारा मुख्य व्याख्यान प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने वित्तीय प्रबंधन, समझदारी पूर्ण निवेश एवं आयुर्वेदिक छात्रों के लिए आर्थिक स्थिरता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
पूरे कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक *नेहा मौर्या* द्वारा किया गया।
इस सफल आयोजन ने यह सिद्ध किया कि आयुर्वेदिक शिक्षा संस्थानों में केवल चिकित्सा ही नहीं, बल्कि समग्र विकास की दिशा में भी गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं