बहराइच:डीएम की अध्यक्षता में तहसील पयागपुर में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

 


टाइम इंडिया न्यूज 11 यूपी बहराइच 

बहराइच 05 जुलाई। तहसील पयागपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, एसडीएम पयागपुर अश्वनी  पाण्डेय, सीएमओ डॉ संजय कुमार, डीडीओ राजकपूर, पीडीडीआरडीए अरूण कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान अंश निर्धारण, पैमाईश, धारा 34, चकबन्दी, खतौनी इत्यादि मामलों की गहन समीक्षा करते हुए डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जितने प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है उसका मौके पर जाकर निस्तारण किया जाय तथा 75 प्रतिशत समस्याओं का निराकरण न कराने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। थाना विशेश्वरगंज के ग्राम झुर्रीकुईयां लखनपुर के विनय शंकर पाण्डेय का बैंक से 1.70 लाख रूपये निकल जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एलडीएम को इस प्रकरण की जांच कराये जाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार से सम्पूर्ण समाधान में आने वाले अन्य फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए डीएम द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गये।  
डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को सचेत किया कि जनसमस्याओं के निस्तारण में अनावश्यक हीला-हवाली को अत्यन्त गम्भीरता के साथ लिया जाएगा। डीएम ने निर्देश दिया कि न्यायालय द्वारा निर्णित प्रकरणो में समय से पैमाइश सुनिश्चित की जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि अतिक्रमण से मुक्त कराये गये मार्गों, सार्वजनिक स्थानों इत्यादि पर दोबारा कब्ज़े की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाय। डीएम ने कहा कि रास्ते के विवाद से सम्बन्धित मामलों का थाना दिवस के माध्यम से पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा प्रभावी निस्तारण किया जाय।
इस अवसर पर डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, तहसीलदार रविकान्त द्विवेदी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्ष मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 48 में 06, पयागपुर में 55 में 11, नानपारा में 43 में 07, महसी में 32 में 02, मिहींपुरवा में 12 में 02 तथा तहसील सदर में प्राप्त 19 प्रार्थना-पत्रों में से 03 का निस्तारण मौके पर किया गया।

रिपोर्टर:नसीम खान

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.