बहराइच: पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन प्रक्रिया घोषित 18 जुलाई से शुरू होगा डीएम मोनिका रानी
टाइम इंडिया न्यूज 11 यूपी बहराइच
बहराइच 17 जुलाई। नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद के सृजन/सीमा विस्तार के कारण प्रभावित विकास खण्डों की प्रभावित ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) का आंशिक परिसीमन किये जाने के सम्बन्ध में आपत्तियां प्राप्त करने तथा उसके निस्तारण और प्रकाशन आदि के लिए समयसारिणी का निर्धारण कर दिया गया है।
समयसारिणी की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि ग्राम पंचायतवार जनसंख्या का अवधारण सुनिश्चित करने का कार्य 18 से 22 जुलाई, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों की प्रस्तावित सूची की तैयारी और उसका प्रकाशन 23 से 28 जुलाई, प्रस्तावित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों पर आपत्तियां प्राप्त करने का कार्य 29 जुलाई से 02 अगस्त 2025 तक किया जायेगा तथा प्राप्त हुई आपत्तियों का निस्तारण 03 से 05 अगस्त 2025 तक करते हुए 06 अगस्त 2025 को प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की अन्तिम सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं