बहराइच में चोरी की नौ बाइक बरामद:तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


टाइम इंडिया न्यूज 11 यूपी बहराइच 

बहराइच चोरी की नौ बाइक  बरामद की है। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के  तीन गुर्गों को दबोच SP वृंदा शुक्ला के निर्देशन में रूपईडीहा पुलिस शुक्रवार रात में सीमा पर गश्त कर रही थी। रुपईडीहा थाने के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि अपराध निरीक्षक रणजीत यादव उपनिरीक्षक यतीन्द्र सिंह और उपनिरीक्षक अनिल कुमार शुक्रवार रात में भारत नेपाल सीमा पर एक वारंटी की तलाश में थे पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि तीन बाइक पर सवार चोरों की पहचान रमजान उर्फ सरदार पुत्र जुम्मन और मोतीपुर थाना क्षेत्र के राय बोझा चिरौंधा गांव निवासी निर्मल चौहान पुत्र जगदीश तौफीक उर्फ संजय पुत्र शहजाद निवासी अली नगर खुर्द नवाबगंज के रूप में हुई यह तीनों बाइक चोरी कर नेपाल में बिक्री करते थे इनके विरुद्ध   नवाबगंज,रानीपुर और कोतवाली देहात थाने में बाइक चोरी का केस दर्ज है।,,,,


रिपोर्ट:नसीम खान

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.