यूपी:दीपावली पर्व पर अभियान के नाम पर खुदरा व छोटे दुकानदारों का उत्पीड़न बन्द हो: प्रदीप जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष
लखनऊ। दीपावली पर प्रदेश के व्यापारियों के सरकार के विभिन्न विभागीय उत्पीड़न के विरुद्ध आज समाजवादी पार्टी की व्यापारियों की प्रकोष्ठ समाजवादी व्यापार सभा उ०प्र० ने वर्चुअल बैठक कर व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने और व्यापारियों को न्याय दिलवाने की हुंकार भरी।
बैठक की अध्यक्षता वाराणसी से प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने की और संचालन प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता अभिमन्यु गुप्ता ने किया।
बैठक में प्रदेश के कई जिलों के प्रदेश पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने हिस्सा लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विशेष अभियान के अन्तर्गत सघन जांच के नाम पर जीएसटी, बांट माप, खाद्य सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा आदि द्वारा विभागों द्वारा दुकानदारों के उत्पीड़न की बात कही।
व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समस्त जिलों में सरकारी विभागों द्वारा विशेष अभियान चलाकर चेकिंग के नाम पर, खुदरा, फुटकर, रेहड़ी, पटरी, गुमटी, खोमचा एवं छोटे दुकानदारों का चेकिंग के नाम शोषण एवं उत्पीड़न तत्काल बन्द हो।
प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने यह भी बताया कि व्यापार और कारोबार की दृष्टिकोण से व्यापारियों के लिए दीपावली पर्व बहुत महत्वपूर्ण होता है, इस पर्व पर छोटे-बड़े सभी व्यापारी अपने व्यापार में ज्यादा व्यापार कर अधिक मुनाफा कमाते हैं और अपने बच्चों को कपड़ा, जूता, और मिठाई खरीदकर त्यौहार धूमधाम से मनाते हैं।
किन्तु वर्तमान में विगत 15 दिनों से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पत्र जारी कर जीएसटी, खाद्य व सुरक्षा, बांट माप, अग्नि सुरक्षा आदि सभी विभागों में विशेष अभियान चलाकर चेकिंग के साथ कार्यवाही करने को कहा गया है।
ऑनलाइन मार्केटिंग के दौर में हमारा खुदरा व्यापारी पहले से परेशान है और दुकानदारों पर अधिकारियों द्वारा विभागीय उत्पीड़न कोढ़ में खाज का काम कर रहा है।
कानपुर से संचालन कर रहे प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि उक्त विभागों के कुछ मन-बढ़ अधिकारी अपनी टीम और पुलिस के साथ किसी भी मिठाई, फुटवियर, रेडीमेड गारमेंट्स एवं इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की दुकानों पर चढ़ जा रहे हैं और जांच के नाम पर दुकान और गोदाम के स्टॉक भी सीज कर दे रहे हैं, जिससे प्रदेश का सभी व्यापारी डरा और सहमा हुआ है।
झांसी से प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सूद ने कहा कि हमारा भोला-भाला, सीधा-सादा व्यापारी समाज अपनी खून पसीने की कमाई से केन्द्र एवं प्रदेश सरकार को टैक्स देता है जिससे प्रदेश व देश में विकास कार्य होता है और ये बेलगाम अधिकारी हमारे निरीह व बेचारे दुकानदारों एवं व्यापारियों को अपनी विभागीय टारगेट पूरा करने के लिए अपराधियों की तरह व्यवहार कर रहे हैं, जोकि समाजवादी पार्टी की सरकार में कभी नहीं हुआ ।
कानपुर से प्रदेश उपाध्यक्ष हरदीप सिंह रखड़ा ने कहा कि त्यौहार के समय कोई दुकानदार या व्यापारी अपनी स्टॉक रजिस्टर को कैसे मेंटेन कर सकता है..वह ग्राहक को समान बेचेगा कि बस स्टॉक सही करता रहेगा? यह अव्यवहारिक है। और दुकानदार अपने दुकान का माल यदि त्यौहार पर नहीं बेचेगा तो माल अगले वर्ष तक डंप हो जायेगा।
महराजगंज से प्रदेश उपाध्यक्ष विजय जायसवाल ने कहा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री माननीय मुलायम सिंह यादव जी एवं माननीय अखिलेश यादव जी ने हमेशा व्यापारियों का विशेष ध्यान रखा।
भाजपा की प्रदेश सरकार व्यापारी हित की बात केवल करती है असल में हमारे व्यापारियों साथियों को सघन जांच के नाम पर बर्बाद करने पर तुली है।
व्यापार और व्यापारियों का सम्मान केवल समाजवादी पार्टी करती है, समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकार में स्वर्गीय नेताजी और श्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल की सरकार में व्यापारी हित में कई ऐतिहासिक निर्णय हुए हैं जैसे- चुंगी प्रथा समाप्त करना, आवश्यक वस्तु अधिनियम (EC Act) को शिथिल करना, इंस्पेक्टर राज समाप्त करना, बिना व्यापारियों की सहमति से वैट-सैट उत्तर प्रदेश में लागू न होना, निःशुल्क व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना, व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन, सर्वे छापे पर रोक आदि लोकप्रिय निर्णय आज भी व्यापारी समाज याद करता है।
मैनपुरी से प्रदेश उपाध्यक्ष बोट सिंह यादव ने कहा कि इस विशेष अभियान के अन्तर्गत उक्त समस्त विभागों के अधिकारी चेकिंग के नाम बड़े उद्योगपतियों और कारोबारियों से मोटी वसूली कर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर एक तरह से उन्हें सुरक्षित कर रही है और दूसरी तरफ अभियान चलाते हुए विद्वेष की भावना से केवल फुटकर, रेहड़ी, पटरी, गुमटी, खोमचा एवं छोटे दुकानदारों को जांच के नाम पर लगातार शोषण, दोहन एवं उत्पीड़न कर रहे हैं जिससे त्यौहार के पूर्व व्यापार ठप्प हो गया है और व्यापारी दहशत में जी रहा है।
कन्नौज से प्रदेश कोषाध्यक्ष अंशुल गुप्ता ने कहा कि किसी प्रतिष्ठित कमाने का डिब्बा बन्द माल का सैंपल फेल होने पर खुदरा दुकानदार पर FIR या विभागीय कार्यवाही होती है जबकि इसने खुदरा फुटकर दुकानदारों का कोई रोल नहीं है। इस प्रकार की फुटकर दुकानदारों के ऊपर घृणित कार्यवाही का मुंह-तोड़ जवाब देने के लिए उत्तर प्रदेश के विधान सभा उपचुनाव और अन्य प्रदेशों के चुनावों में व्यापारियों ने मन बना लिया है, जिसका असर चुनाव परिणाम के रूप में स्वतः दिख जाएगा।
अन्त में प्रदेश अध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की कि विशेष अभियान के नाम पर दुकानदारों का शोषण और उत्पीड़न बन्द हो अन्यथा मजबूर होकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी से अनुमति लेकर व्यापार एवं व्यापारी हित में समाजवादी व्यापार सभा उ०प्र० अपने जिला संगठन के माध्यम से पूरे प्रदेश में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
बैठक में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अभिमन्यु गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष वोट सिंह यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सूद, प्रदेश उपाध्यक्ष बोट सिंह यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष हरदीप सिंह राखड़ा, प्रदेश कोषाध्यक्ष अंशुल गुप्ता, प्रदेश सचिव प्रवीण केशवानी, प्रदेश सचिव विवेक श्रीवास्तव दीपू एवं मेहरचंद सिंघल आदि मौजूद रहे और प्रदेश सचिव व्यापारियों की समस्याओं को उठाया।
कोई टिप्पणी नहीं