बहराइच:प्रोजेक्ट जागृति के तहत पर्यावरण रक्षण इनिशिएटिव का हुआ आगाज़
बहराइच। शनिवार को मुख्य चिकिसाधिकारी कार्यालय सभागार में ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के प्रोजेक्ट जागृति अंतर्गत पर्यावरण रक्षण इनिशिएटिव संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संस्था के रीजनल मैनेजर आदित्य भारद्वाज ने घरेलू वायु प्रदूषण एवं अपशिष्ट प्रबंधन के विषय मे विस्तार से चर्चा की। श्री भारद्वाज ने बताया कि जल्द ही पर्यावरण जागरूकता पर आधारित मैजिक शो चितौरा एवं कैसरगंज के 50 गांवों में प्रारंभ होने जा रहा है। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेश कुमार गौतम, ज़िला स्वास्थ्य शिक्षा सूचनाधिकारी बृजेश सिंह, डीपीएम सरजू खान एवं डीसीपीएम राशिद ख़ान ने भी कार्यक्रम के विषय में अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रोजेक्ट जागृति के जिला समन्वयक *डॉ० यासिर हुसैन*, ब्लॉक सुपरवाइजर अवधेश चौधरी, हर्षिता जायसवाल आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं