बहराइच:दिवाली पर 1801 योगी सरकार का गरीबों को मुख्यमंत्री आवास की सौगात डीएम


 टाइम इंडिया न्यूज 11 यूपी बहराइच 

बहराइच 02 अक्टूबर। मुख्यमंत्री आवास योजना अन्तर्गत जनपद को आवंटित लक्ष्य 1801 आवास के सापेक्ष विकास खण्डों द्वारा तैयार किये गये प्रस्तावों की समीक्षा हेतु मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि आवासों का आवंटन करते हुए विभिन्न आपदाओं में आवासहीन हुए लोगों को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान की जाय। आवासों का आवंटन करते हुए यह भी देखा जाय कि समानुपातिक रूप से ग्राम व मजरे सामानुपातिक रूप से संतृप्त हों, आवासों का आवंटन करते समय पात्र निर्धनतम लोगों को तरजीह प्रदान की जाय। डीएम ने कहा कि योजना के पीछे सरकार व शासन की मंशा भी यही है कि समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के आवास का सपना पूरा हो सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय शर्मा, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, परियोजना निदेशक डीआरडीए अरूण कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव, जिला गन्ना अधिकारी आन्नद शुक्ला सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।


रिपोर्टर:नसीम खान

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.