बहराइच छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरुकता बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को किया जागरूक



बहराइच तेजवा पुर मेटुकहा जूनियर हाई स्कूल अवकाश के बाद सोमवार से परिषदीय विद्यालय खुल गए और स्कूलों में नियमित पढ़ाई भी शुरू हो गई। पहले दिन सोमवार को स्कूल खुलने के साथ ही स्कूल चलो अभियान का भी शुभारंभ हुआ। बच्चों ने जगह-जगह जागरुकता रैली निकाली और अभिभावकों को अपने बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में कराने के लिए प्रेरित किया अवकाश के बाद सोमवार से स्कूल नियमित रूप से खुल गए। एक महीने की छुट्टी के बाद बच्चे स्कूल पहुंचे तो उनके चेहरे पर स्कूल खुलने की खुशी साफ झलक रही थी। शिक्षकों ने बच्चों का स्वागत किया। पहले दिन की प्रार्थना सभा के बाद स्कूलों में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ हुआ। बच्चों ने जगह जगह जागरुकता रैली निकाली और अभिभावकों को जागरुक किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.