खरीफ प्याज़ की उपज कृषकों की आय का सर्वाेत्तम साधन जिला उद्यान अधिकारी
बहराइच 18 जुलाई। जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि प्रदेश में बढ़ती हुुई प्याज की कीमतों को नियत्रिंत करने हेतु प्रदेश के उद्यान मंत्री के अथक प्रयासों से भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर प्याज उपलब्ध कराने के साथ ही कृषको की आय को दोगुना करने के उद्देश्य हेतु खरीफ प्याज की खेती शुरू करायी गयी है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में खरीफ प्याज क्षेत्र विस्तार हेतु उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा लक्ष्य आवंटित किया गया है।
डीएचओ श्री चौधरी ने बताया कि 01.00 हेक्टेयर खरीफ प्याज उत्पादन की इकाई लागत रू. 50,000=00 आती है। जिसमें 8 से 10 कि.ग्रा. बीज की आवश्यकता होती है। फसल अक्टूबर-नवम्बर में तैयार होने पर लगभग 150-200 कुण्टल उत्पादन प्राप्त होता है। जिससे कृषकों कृषकों को लगभग 03 स 04 लाख रूपये की आय प्राप्त होती है, जो कि रबी प्याज की तुलना में काफी अधिक है। क्योंकि वर्षा ऋतु के बाद भण्डारित प्याज खत्म होने के कारण खरीफ प्याज से रबी प्याज की तुलना में अधिक आमदनी होती है तथा इसे भण्डारण की भी आवश्यकता नहीं होती है। जिससे इकाई लागत भी काफी कम हो जाता है। उन्होंने बताया कि भारत में अब तक खरीफ प्याज का उत्पादन महाराष्ट्र, गुजरात तक ही सीमित था। जिसे प्रथम बार उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश में शुरू कराया जा रहा है।
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक कृषक विभागीय पोर्टल डीबीटी डाट यूपीहर्टिकल्चर डाट काम पर स्वयं अथवा जनसेवा केन्द्र के माध्यम से पंजीकरण कर समस्त अभिलेखों को जिला उद्यान अधिकारी बहराइच के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। श्री चौधरी ने यह भी बताया कि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक किसान किसी भी कार्यदिवस में प्रभारी राष्ट्रीय कृषि विकास योजना ओम प्रकाश त्रिपाठी जिनका मोबाइल नम्बर 7388427352 है, से सम्पर्क कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं